Saturday, May 31, 2014

बलात्कार

आपके बर्गर में दफ़नाया जानवर,
उस बर्गर के बन का गेहूं,
उस बन पर लगे तिल,
उसके साथ आते ड्रिंक का पानी,
भाभीजी (सॉरी!) की फ़्रेन्च फ़्राइज़ का आलू,
आलू को फ़्राई बनाता तेल,
उन्हें परोसता हेल्पर,
टेबल पोंछकर आपको बैठाता वेटर
बाहर आपकी गाड़ी संभालता वैले,
घर पर बच्चे संभालती आया,
घर संभालता वॉचमैन,
और आपके पुरखे भी...
... सभी उन गाँवों से आये हैं,
जहां की बेटियां लुटकर लटकती हैं,
तो आपका ख़ून नहीं ख़ौलता.
कूल, हां!

No comments: